Due to coronavirus infection, Union Home Minister Amit Shah admitted to Medanta Hospital in Gurugram on Sunday on the Corona report, which was cleared by the Home Ministry. The Union Home Ministry denied reports of Amit Shah's corona report being negative ... The Home Ministry was told that the Home Minister Amit Shah, who was hospitalized, has not yet been re-corona tested. This explanation has to be given due to BJP MP Manoj Tiwari. Manoj Tiwari first wrote that Amit Shah's corona report has come negative, but within minutes he deleted his tweet.
कोरोनावायरस संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पर रविवार को हुए कंफ्यजन को गृह मंत्रालय ने दूर किया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबरों का खंडन किया..गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि अस्पताल में भर्ती देश के गृह मंत्री अमित शाह का अभी तक दोबारा कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है .. गृह मंत्रालय को यह सफाई बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की वजह से देनी पड़ी है. मनोज तिवारी ने पहले लिखा कि अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन कुछ ही मिनटों में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
#AmitShah #Coronavirus